राजस्थान की राजधानी जयपुर का रिच कल्चर, किले और महल पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं. पूरी दुनिया से यहाँ टूरिस्ट घूमने आते हैं.
यहाँ हम आपको "पिंक सिटी" के नाम से मशहूर जयपुर में घूमने की 6 बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं.
जयपुर में आप बेहद शानदार आमेर का किला देखने जा सकते हैं. इस किले को राजा मान सिंह द्वारा बनवाया गया था
नाहरगढ़ फोर्ट राजस्थान के सबसे फेमस किलों में से एक है, कपल्स बड़ी संख्या में यहाँ घूमने आते है.
जयपुर में आप जयगढ़ फोर्ट घूमने जा सकते हैं. यहाँ आपको राजा-महाराजाओं के कई हथियार देखने को मिलते हैं, इस फोर्ट को 1726 में बनवाया गया था
जयपुर में जल महल घूमने के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह है, यह सुन्दर महल मानसागर झील के बीच में बना हुआ है.
राजस्थान का हवा महल यहाँ की सबसे फेमस जगहों में से एक है, यहाँ सालाना हजारों पर्यटक घूमने आते हैं.
यदि आप जयपुर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहाँ का सिटी पैलेस जरुर एक्सप्लोर करें.
Thanks For Reading
Next- गर्मियों की छुट्टियों में घूमिये कश्मीर की ये 6 बेहद खूबसूरत जगहें