ये हैं मुंबई के पास बेहतरीन हिल स्टेशन, एक बार जरुर जायें घूमने
मुंबई वालों के पास घूमने के विकल्पों की कोई कमी नहीं है,
Credit- unsplash
मुंबई के आसपास कुछ ही दूरी पर कई शानदार हिल स्टेशन और पर्यटन स्थल हैं.
Credit- unsplash
इन हिल स्टेशनों की खूबसूरती मंत्रमुग्ध करने वाली है, जिसे देख आपका भी यहाँ से वापस आने का मन नहीं करेगा.
Credit- unsplash
गर्मी के मौसम में हिल स्टेशनों पर घूमने का रोमांच और ही बढ़ जाता है.
Credit- unsplash
मुंबई से केवल 80 किलोमीटर की दूरी पर खूबसूरत लोनावाला हिल स्टेशन स्थित है.
Credit- unsplash
नासिक जिले में स्थित इगतपुरी हिल स्टेशन मुंबई से मात्र 120 किलोमीटर की दूरी पर है.
Credit- unsplash
अपने शानदार नेचुरल व्यू के लिए मशहूर खंडाला हिल स्टेशन लोनावाला से कुछ ही दूरी पर स्थित है.
Credit- unsplash
मुंबई से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माथेरान हिल स्टेशन घूमने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक यहाँ आते हैं.
Credit- unsplash
मुंबई के पास आप मालशेज घाट की ट्रिप प्लान कर सकते हैं, मुंबई से इस खूबसूरत हिल स्टेशन की दूरी 125 किलोमीटर है.
Credit- unsplash
मुंबई की इन सभी जगहों पर आपको प्रकृति के सुन्दर नजारों के साथ-साथ सुन्दर वॉटरफॉल देखने को मिलेंगे.
Credit- unsplash
Thanks
For
Reading
अप्रैल-मई में हिमाचल प्रदेश घूमने की बेस्ट जगहें
Credit- Unsplash
ऐसी ही और वेबस्टोरीज देखें