राजस्थान में घूमने की 8 बेहद खूबसूरत जगहें

Credit- Unsplash

Photo- unsplash 

राजस्थान अपने प्राचीन इतिहास, ऐतिहासिक इमारतों, किलों और अपने रिच कल्चर के लिए पूरे देशभर में मशहूर है.

Photo- unsplash 

अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहाँ हम आपको यहाँ की 8 सबसे बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

जयपुर

Photo- unsplash 

पिंक सिटी जयपुर राजस्थान की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, यहाँ आप विशाल महलों, स्वादिष्ट स्ट्रीट फ़ूड और शानदार बाज़ार घूम सकते हैं.

जैसलमेर

Photo- unsplash 

जैसलमेर, राजस्थान के थार रेगिस्तान के किनारे स्थित है, यहाँ आपको मनमोहक नजारे देखने को मिलते हैं. यहाँ विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.

उदयपुर

Photo- unsplash 

उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है, यह राजस्थान की अरावली रेंज पर स्थित एक खूबसूरत शहर है. उदयपुर प्रेमी जोड़ो के लिए बेस्ट जगह है.

जोधपुर

Photo- unsplash 

जोधपुर ब्लू सिटी के नाम से दुनियाभर में मशहूर है, यहाँ घूमने के लिए बहुत सारे खूबसूरत मंदिर और झीलें हैं .

पुष्कर

Photo- unsplash 

पुष्कर राजस्थान के प्रमुख धार्मिक शहरों में से एक है, यहाँ की पुष्कर झील और पुष्कर मेला देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग यहाँ आते हैं.

अजमेर

Photo- unsplash 

अजमेर अरावली की पहाड़ियों से घिरा एक सुन्दर शहर है, इसके दक्षिण में फेमस कृत्रिम झील आनासागर स्थित है.

रणथम्भौर

Photo- unsplash 

राजस्थान में रणथम्भौर घूमने के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह है, यहाँ के प्रमुख आकर्षणों में रणथम्भौर किला और रणथम्भौर नेशनल पार्क प्रमुख हैं.

बीकानेर

Photo- unsplash 

राजस्थान के रेगिस्तानी राज्य में बीकानेर को "ऊंट देश" के नाम से जाना जाता है. यहाँ पर ऊंट की सवारी बहुत फेमस है.

Thanks For Reading

Next- बेहद खूबसूरत हैं ओडिशा की ये जगहें, एक बार जरुर घूमिये