Credit- Unsplash
Photo- unsplash
राजस्थान अपने प्राचीन इतिहास, ऐतिहासिक इमारतों, किलों और अपने रिच कल्चर के लिए पूरे देशभर में मशहूर है.
Photo- unsplash
अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहाँ हम आपको यहाँ की 8 सबसे बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Photo- unsplash
पिंक सिटी जयपुर राजस्थान की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, यहाँ आप विशाल महलों, स्वादिष्ट स्ट्रीट फ़ूड और शानदार बाज़ार घूम सकते हैं.
Photo- unsplash
जैसलमेर, राजस्थान के थार रेगिस्तान के किनारे स्थित है, यहाँ आपको मनमोहक नजारे देखने को मिलते हैं. यहाँ विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.
Photo- unsplash
उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है, यह राजस्थान की अरावली रेंज पर स्थित एक खूबसूरत शहर है. उदयपुर प्रेमी जोड़ो के लिए बेस्ट जगह है.
Photo- unsplash
जोधपुर ब्लू सिटी के नाम से दुनियाभर में मशहूर है, यहाँ घूमने के लिए बहुत सारे खूबसूरत मंदिर और झीलें हैं .
Photo- unsplash
पुष्कर राजस्थान के प्रमुख धार्मिक शहरों में से एक है, यहाँ की पुष्कर झील और पुष्कर मेला देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग यहाँ आते हैं.
Photo- unsplash
अजमेर अरावली की पहाड़ियों से घिरा एक सुन्दर शहर है, इसके दक्षिण में फेमस कृत्रिम झील आनासागर स्थित है.
Photo- unsplash
राजस्थान में रणथम्भौर घूमने के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह है, यहाँ के प्रमुख आकर्षणों में रणथम्भौर किला और रणथम्भौर नेशनल पार्क प्रमुख हैं.
Photo- unsplash
राजस्थान के रेगिस्तानी राज्य में बीकानेर को "ऊंट देश" के नाम से जाना जाता है. यहाँ पर ऊंट की सवारी बहुत फेमस है.
Thanks For Reading
Next- बेहद खूबसूरत हैं ओडिशा की ये जगहें, एक बार जरुर घूमिये