केदारनाथ मंदिर समेत रविवार को पूरी केदारघाटी में इस सीजन की पहली बर्फ़बारी देखने को मिली
केदारनाथ घाटी में लगभग 2 घंटे तक लगातार बर्फ़बारी होती रही, जिससे पूरी केदारघाटी बर्फ की सफ़ेद चादर ओढ़े नजर आई.
केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फ़बारी के साथ ही कड़ाके की ठण्ड पड़नी शुरू हो गयी है.
मंदिर में लगातार 2 घंटे बर्फ गिरती रही लेकिन फिर भी श्रद्धालु बाबा केदार का दर्शन पाने के लिए मंदिर के बाहर लम्बी लाइन लगाये नजर आये.
इतनी कड़ाके की ठण्ड के बावजूद भी श्रद्धालुओं की बाबा केदार के प्रति श्रद्धा चरम पर थी.
रविवार को केदारनाथ का तापमान माइनस 4 डिग्री तक पहुँच गया था जबकि अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा.
बर्फ़बारी के बाद शुरू हुई कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कई जगहों पर अलाव जलाये गए.
Next- सर्दियों में उत्तराखंड घूमने की 10 सबसे बेहतरीन जगहें
पढ़ने के लिए धन्यवाद