21 October 2023
Pic Courtesy- Unsplash
Pic Courtesy- Social media
आजकल देशभर में नवरात्रों की धूम चल रही है, माँ दुर्गा के भक्त माता के मंदिरों में जाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.
Pic Courtesy- Social media
आज हम आपको उत्तराखंड में स्थित माता के एक ऐसे चमत्कारी मंदिर में बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ देवी की मूर्ती दिन में तीन बार रूप परिवर्तित करती है.
Pic Courtesy- Social media
ऐसा चमत्कार देखकर मंदिर में आने वाले भक्त भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं,.
Pic Courtesy- Social media
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित धारी देवी मंदिर की.
Pic Courtesy- Social media
धारी देवी मंदिर में माता की मूर्ती दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है, सुबह कन्या का , दिन में युवती का और शाम को एक वृद्ध महिला का रूप धारण करती हैं.
Pic Courtesy- Social media
धारी देवी मंदिर श्रीनगर गढ़वाल से 14 km और रुद्रप्रयाग से 20 km की दूरी पर स्थित है.
Pic Courtesy- Social media
यह मंदिर अलकनंदा नदी के बीचोंबीच बना है और धारी गाँव के नजदीक है. इसलिए मंदिर का नाम धारी देवी पड़ा.
Pic Courtesy- Social media
धारी देवी को उत्तराखंड और चारों धामों की रक्षक देवी माना जाता है.
Pic Courtesy- Social media
माना जाता है कि 2013 में केदारनाथ धाम में आई भीषण आपदा धारी देवी के क्रोधित होने से आई थी.
Pic Courtesy- Social media