31 october 2023

गोवा के दूधसागर झरने के सुन्दर नज़ारे 

Pic Credit- unsplash

गोवा के दूधसागर झरने के नज़ारे किसी जन्नत से कम नहीं हैं.

Pic Credit- unsplash

यदि आप घूमने के शौक़ीन हैं तो आपको गोवा के इस दूधसागर झरने पर जरुर जीवन में एक बार घूमने जाना चाहिए

Pic Credit- unsplash

देश में जब भी टूरिस्ट प्लेसेस की बात होती है तो गोवा का नाम जरुर आता है, यहाँ समर और विंटर दोनों सीजन में घूमने वालों का तांता लग जाता है.

Pic Credit- unsplash

गोवा में अक्सर लोग बीच (Beach) पर घूमने जाते हैं, लेकिन यहाँ का दूधसागर झरना भी दुनियाभर में मशहूर है.

Pic Credit- unsplash

दूधसागर झरने की खूबसूरती हर साल हजारों की संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है, यह झरना कुदरत की खूबसूरती का एक अनोखा नमूना है

Pic Credit- unsplash

दूधसागर झरने की अनोखी बात यह है, कि यह झरना गोवा और कर्नाटक की सीमा पर स्थित है.

Pic Credit- unsplash

यह झरना गोवा की फेमस मंडोवी नदी पर स्थित है.

Pic Credit- unsplash

यह झरना गोवा की राजधानी पणजी से केवल 60 km की दूरी पर स्थित है और पूरी दुनिया इसे "मिल्क ऑफ़ सी" के नाम से जानती है.

Pic Credit- unsplash

मानसून सीजन में सबसे ज्यादा संख्या में पर्यटक इस झरने को देखने आते हैं, इस समय इस झरने की सुन्दरता चार गुना बढ़ जाती है.

Pic Credit- unsplash

इस झरने का पानी 300 मीटर की ऊँचाई से गिरता है, ऐसे नज़ारे देख आप भी इसकी खूबसूरती के कायल हो जायेंगे.

Pic Credit- unsplash

Thanks For Reading

Next- हिमाचल की यह झील है बोटिंग के लिए सबसे बेस्ट

Credit- Unsplash