02 November 2023
ये हैं धर्मशाला में घूमने की बेहतरीन जगहें
Pic Credit- unsplash
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित एक खूबसरत हिल स्टेशन और टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
Pic Credit- unsplash
सालभर धर्मशाला हिल स्टेशन पर्यटकों से खचाखच भरा रहता है. यहाँ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट घूमने आते हैं.
Pic Credit- unsplash
यदि आप भी किसी हिल स्टेशन या टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप धर्मशाला की ट्रिप कर सकते हैं, यहाँ घूमने की बहुत सारी जगहें हैं
Pic Credit- unsplash
मैकलोडगंज, धर्मशाला की फेमस जगह है. ट्रेकर्स को ये जगह बहुत पसंद आती है, यहाँ आपको ब्रिटिश और तिबत्ती संस्कृति का मिश्रण देखने को मिलता है
Pic Credit- unsplash
मैकलोडगंज
जोगनी वॉटरफॉल, धर्मशाला और हिमाचल की कुछ प्रमुख लोकप्रिय जगहों में से एक है, आप विंटर सीजन में यहाँ पिकनिक प्लान कर सकते हैं.
Pic Credit- unsplash
जोगिनी, वॉटरफॉल
चामुंडा देवी, धर्मशाला के पास में स्थित एक प्राचीन मंदिर है. चामुंडा देवी को समर्पित इस मंदिर का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है.
Pic Credit- social media
चामुंडा देवी, मंदिर
धर्मशाला में के दर्शनीय स्थलों में डल झील प्रमुख है, इस झील पर आप आने वाली दिवाली की छुट्टियों में पिकनिक प्लान कर सकते हैं.
Pic Credit- unsplash
डल झील, हिमाचल
धर्मशाला से धौलाधार पर्वत श्रृंखला के सुन्दर नज़ारे दिखाई देते हैं, बर्फ से ढकी हिमालय की ये श्रृंखला मनमोहक नजर आती है.
Pic Credit- unsplash
धौलाधार पर्वत
Thanks For Reading
ऐसी ही शानदार स्टोरीज देखें
Credit- Unsplash
Learn more