Credit- Unsplash
14 November 2023
विंटर्स में एक्स्प्लोर करने के लिए हिमाचल और उत्तराखंड दोनों राज्यों में कई खूबसूरत जगहें हैं
Credit- unsplash
यहाँ हिमालय की बर्फ से ढकी ऊँची-ऊँची चोटियों को नजदीक से देखने का अनुभव अद्भुत होता है.
Credit- unsplash
उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में स्थित अल्मोड़ा जिला खूबसूरत Scenery, Temples और खूबसूरत Landscapes के लिए जाना जाता है.
Credit- unsplash
हिमाचल प्रदेश में कसौली ठण्ड के मौसम में घूमने की सबसे खूबसूरत जगहों में से है, यहाँ देवदार और चीड के सुन्दर जंगल पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं.
Credit- unsplash
मेक्लोडगंज हिमाचल प्रदेश में एक सुन्दर-शांत हिल स्टेशन है। बौद्ध मठ और दलाई लामा की भूमि होने के कारण यहाँ पर आपको भिन्न-भिन्न संस्कृतियाँ देखने को मिल जाएँगी
Credit- unsplash
उत्तराखंड में नैनीताल से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंगोट एक छोटा और खूबसूरत गाँव हैं, प्रकृति प्रेमियों और पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है, अगर आप नैनीताल घूमने आयें तो इस जगह पर जरुर जायें.
Credit- unsplash
पहाड़ों की रानी मसूरी में ठण्ड शुरू होते ही पर्यटकों का बड़ी संख्या में आना शुरू हो जाता है, दिसम्बर-जनवरी में बर्फ पढने से यहाँ देश-विदेश से हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं.
Credit- unsplash
मनाली अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में फेमस है, सर्दियों में बर्फ पड़ने से मनाली हिल स्टेशन के नज़ारे देखने लायक होते हैं, एडवेंचर एक्टिविटीज में रूचि रखने वालों के लिए यह बेस्ट डेस्टिनेशन है
Credit- unsplash
हिमाचल में कुफरी हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर है, यहाँ बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े घूमने के लिए आते हैं.
Credit- unsplash