इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने पहुंचें धोनी, नज़ारे जन्नत जैसे
Credit- facebook
17 November 2023
15 नवम्बर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचे
Credit- facbook
धोनी पूरे 20 साल बाद उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गाँव पहुंचे और गाँव के लोगों से मिले.
Credit- facbook
धोनी के पैतृक गाँव का नाम लवाली है, जो कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की जेंती तहसील में पड़ता है.
Credit- facbook
धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा पहली बार धोनी के गाँव पहुंचे.
Credit- facbook
धोनी और उनके परिवार को देखकर गाँव वाले काफी उत्साहित नजर आये, लोगों ने उनके साथ सेल्फी और फोटो ली.
Credit- facbook
गाँव पहुंचकर धोनी ने परिवार के साथ अपने कुल देवता की पूजा-अर्चना की.
Credit- facbook
अल्मोड़ा, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए मशहूर हैं,
Credit- facbook
अल्मोड़ा हिल स्टेशन पर घूमने के लिए देश-विदेश के बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ आते हैं.
Credit- facbook
धोनी मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी है.
Credit- facbook
Thanks
For
Reading
Next-
ये है दुनिया के टॉप 10 सबसे खुशहाल देश, भारत इस नंबर पर
Credit- Unsplash
यहाँ देखें