ठंण्ड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है बस्तर, देखिये 10 बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट

photo- Unsplash

24 NOVEMBER 2023

Photo- google 

बस्तर में नवम्बर के महीने से ठण्ड पड़नी शुरू हो जाती है, सर्दियों में लोग हिल स्टेशन और वॉटरफॉल देखने के लिए अधिक जाते हैं. सर्दियों में पिकनिक के लिए छत्तीसगढ़ का बस्तर बेस्ट जगह है.

Photo- google 

विंटर्स में बर्फ का मजा लेने अधिकतर पर्यटक शिमला, मनाली और मसूरी जैसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर घूमने जाते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ का बस्तर हिल स्टेशन खूबसूरती के मामले में इनसे कम नहीं है, इसे मिनी कश्मीर के नाम से जाना जाता है.

Photo- google 

यहाँ हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, यहाँ पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने ट्राइबल होमस्टे और सरकारी रिसोर्ट भी तेयार कर लिए हैं.

Photo- google 

बस्तर का तीरथगढ वॉटरफॉल टूरिस्टों में यहाँ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है, यह वॉटरफॉल वाकई बेहद खूबसूरत है. इसे देखने के लिए देशभर से पर्यटक यहाँ पहुँचते हैं

Photo- google 

बस्तर में आप कांगेर वैली नेशनल पार्क घूम सकते हैं, इसके अलावा यहाँ का मिचनार पर्यटन स्थल बहुत फेमस है. हरे-भरे जंगलों से घिरा यह टूरिस्ट स्पॉट पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है.

Photo- google 

बस्तर के चित्रकूट वॉटरफॉल की खूबसूरती के चर्चे पूरे देश में होते हैं, यहाँ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं.

Photo- google 

चित्रकूट वॉटरफॉल का पानी करीब 95 फीट की ऊँचाई से गिरता है, इतनी ऊँचाई से गिरता हुआ ये पानी यहाँ आने वाले टूरिस्टों का मन मोह लेता है.

Photo- google 

बस्तर में आपको जंगल के बीचोंबीच एक से बढ़कर एक वुड कॉटेज, सरकारी रिसोर्ट मिल जायेंगे जिनका अनुभव लेने के लिए देश के कोने- कोने से लोग यहाँ आते हैं.

Thanks For Reading

Next- 10 BEST ARCHITECTURAL MARVELS IN INDIA