photo- Unsplash
28 NOVEMBER 2023
Photo- unsplash
अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस मध्य प्रदेश में एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है.
Photo- unsplash
अधिकतर लोग हिल स्टेशन घूमने के लिए मसूरी, शिमला और मनाली जैसी जगहों पर जाते हैं.
Photo- unsplash
लेकिन क्या आपको पता है मध्य प्रदेश में भी एक ऐसा ही बेहतरीन हिल स्टेशन है, जो एकदम शांत और चारों ओर सुन्दर हरियाली से भरा है.
Photo- unsplash
ये खूबसूरत हिल स्टेशन MP के नर्मदापुरम जिले में स्थित है और यह पचमढ़ी नाम से दुनियाभर में मशहूर है.
Photo- unsplash
पचमढ़ी करीब 1067 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और इसकी सबसे ऊँची चोटी का नाम धूपगढ़ है.
Photo- unsplash
आप सर्दियों में यहाँ घूमने जा सकते हैं, इस समय यहाँ का तापमान बहुत कम रहता है और ठंडी हवाओं में घूमने का मजा डबल हो जाता है.
Photo- unsplash
पचमढ़ी, सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच स्थित है, इसलिए इसे "सतपुड़ा की रानी" भी कहा जाता है.
Photo- unsplash
पचमढ़ी में धूपगढ़ और चौरागढ़ जैसे टूरिस्ट स्पॉट बेहद लोकप्रिय हैं, इसके अलावा यहाँ डी फॉल और बी फॉल जैसे कई खूबसूरत झरने हैं.
Photo- unsplash
ऐसी ही और वेब स्टोरीज के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Thanks For Reading