लखनऊ के पास हैं ये बेहतरीन जगहें, एक बार जरुर जाएं घूमने

Photo- unsplash 

यदि आप लखनऊ या इसके आसपास रहते हैं  तो आपके पास लखनऊ की कुछ खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने का सुनहरा मौका है.

Photo- unsplash 

यहाँ हम आपको लखनऊ की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ हर साल घूमने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं.

Photo- unsplash 

महादेव की नगरी कहा जाने वाला वाराणसी, लखनऊ से करीब 314 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप यहाँ वीकेंड पर घूमने जा सकते हैं.

वाराणसी

Photo- unsplash 

वाराणसी में आप गंगा आरती, सनराइज, सनसेट, कशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ बौद्ध स्थल देख सकते हैं, यहाँ की वाराणसी साड़ी बहुत फेमस है.

Photo- unsplash 

भीमताल उत्तराखंड का एक फेमस हिल स्टेशन और टूरिस्ट डेस्टिनेशन है यह हिल स्टेशन लखनऊ से करीब 390 किलोमीटर की दूरी पर है.

भीमताल

Photo- unsplash 

भीमताल में आप भीमेश्वर मंदिर, नैनी झील, विक्टोरिया बाँध और भीमताल झील को एक्सप्लोर कर सकते हैं, भीमताल, नैनीताल जिले में स्थित है.

Photo- unsplash 

लखनऊ राम नगरी अयोध्या से अधिक दूर नहीं है, अयोध्या में आप राम जन्मभूमि, कनक भवन और हनुमान गढ़ी जैसी मशहूर जगहों पर घूम सकते हैं.

अयोध्या

Photo- unsplash 

इसके अतिरिक्त अयोध्या में घूमने के लिए  सरयू घाट सबसे फेमस जगहों में से एक है, यहाँ आप सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं.

Photo- unsplash 

लखनऊ से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रयागराज अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने की बेस्ट जगहों में से एक है, आप वीकेंड पर यहाँ घूमने का प्लान बना सकते हैं.

प्रयागराज

Thanks For Reading

Next- दिसम्बर में उत्तराखंड घूमने की इनसे बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती