ये है दुनिया का सबसे ऊँचा झरना, बुर्ज खलीफा से ज्यादा है ऊंचाई 

January 28, 2024

By Char Dham Yatra

क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे ऊँचा वॉटरफॉल कहाँ है?

आपको बता दें कि दुनिया का सबसे ऊँचा वॉटरफॉल वेनेजुएला में स्थित है.

वेनेजुएला दक्षिण अमेरिका में स्थित एक खूबसूरत देश है, जिसकी राजधानी काराकास है.

वेनेजुएला में साल्टो एंजेल नामक वॉटरफॉल दुनिया का सबसे ऊँचा झरना है.

इस वॉटरफॉल की ऊंचाई 979 मीटर है, जबकि बुर्ज खलीफा की ऊँचाई 828 मीटर है.

अगर फीट में इस झरने की ऊंचाई देखें तो इसकी ऊंचाई 3212 फीट होगी.

JOIN WHATSAPP GROUP FOR MORE WEB STORIES LIKE THIS

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में ये दुनिया के सबसे ऊँचे झरने के बारे में सवाल पूछा जाता है, इसलिए आपको जवाब पता होना चाहिए.

इस वॉटरफॉल का नाम अमेरिकी जेम्स एंजेल के नाम पर रखा गया है.

बर्फ़बारी देखने के लिए देश की ये जगहें हैं सबसे फेमस