सर्दियों में घूमने के लिए उत्तराखंड की 5 बेस्ट जगहें

Credit- Unsplash

उत्तराखंड में घूमने के लिए बहुत सारे खूबसूरत हिल स्टेशन, टूरिस्ट प्लेसेस और कई अमेजिंग वॉटरफॉल हैं.

Credit- unsplash 

उत्तराखंड में समर और विंटर सीजन में घूमने के लिए अलग-अलग जगहें हैं, यहाँ हम आपको सर्दियों में घूमने की 6 बेस्ट जगहों के बारे में बताएंगे 

Credit- unsplash 

उत्तराखंड का अल्मोड़ा जिला अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए मशहूर है, अल्मोड़ा से केवल 3 किलोमीटर दूर स्थित डोलिडाना सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट जगह है.

Credit- unsplash 

डोलीडाना से आप कुमाऊँ और गढ़वाल हिमालय की सुंदर श्रृंखला के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं.

Credit- unsplash 

अल्मोड़ा से मात्र 20 किलोमीटर दूर वर्ल्ड लाइफ सेंचुरी है, यह पूरा क्षेत्र खूबसूरत बांज और बुरांश के पेड़ों से घिरा है. 

Credit- unsplash 

अल्मोड़ा से 30 किलोमीटर की दूरी पर आप सोमेश्वर घाटी में घूमने जा सकते हैं, सोमेश्वर घाटी खेती के लिए मशहूर है.

Credit- unsplash 

अल्मोड़ा में आप कसार देवी मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं, यहाँ से आप 360 व्यू  का लुफ्त उठा सकते हैं. ये जगह अल्मोड़ा से केवल 8 किलोमीटर दूर है.

Credit- unsplash 

अल्मोड़ा में ब्राइट एंड कॉर्नर सनसेट के नज़ारे देखने के लिए फेमस है, इसे विवेकानंद कॉर्नर के नाम से भी जाना जाता है.

Credit- unsplash