वीकेंड पर घूमने के लिए 6 बेहद खूबसूरत जगहें

वीकेंड में घूमने के लिए हमारे देश में अनगिनत खूबसूरत जगहें हैं.

Pic Credit- unsplash

यहाँ हम आपको वीकेंड पर घूमने की  कुछ सबसे बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं

Pic Credit- unsplash

Pic Credit- unsplash

लेह-लद्दाख

वीकेंड पर घूमने के लिए लेह-लद्दाख घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है, पहाड़ों के बीच से गुजरती हुई सुन्दर सड़क से गुजरना और बर्फ से ढके पहाड़ों को निहारना अपने आप में एक अनोखा अनुभव है.

Pic Credit- unsplash

कसोल, हिमाचल

कसोल, हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन और टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. आप वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ यहाँ ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Pic Credit- unsplash

स्वर्णमंदिर, अमृतसर 

अमृतसर का स्वर्णमंदिर दुनियाभर में फेमस है, यहाँ जाकर आप सिक्ख कल्चर के बारे में जान सकते हैं और यहाँ के वर्ल्ड फेमस पकवानों का आनंद ले सकते हैं.

Pic Credit- unsplash

कोयंबटूर

कोयंबटूर को नीलगिरी हिल्स का प्रवेश द्वार कहा जाता है, यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता देखने लायक होती है, वीकेंड पर घूमने वाली जगहों में इसे जरुर शामिल करें.

Pic Credit- unsplash

माउंट आबू

माउंट आबू, राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, यहाँ आप वीकेंड पर नक्की झील और दिलवाड़ा मंदिरों में घूमने जा सकते हो.

Pic Credit- unsplash

स्पीती घाटी 

यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपके लिए स्पीती वैली से सुन्दर जगह कोई और नहीं हो सकती है, यहाँ आप प्रकृति के सुन्दर और लुभावने नजारों के साथ-साथ बोद्ध मठों पर भी घूम सकते हैं.