तमिलनाडु के 7 बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन

तमिलनाडु भारत का एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है, यहाँ घूमने के लिए बहुत सारे हिल स्टेशन और पर्यटन स्थल हैं.

यहाँ हम आपको तमिलनाडु के कुछ बेहद ही खूबसूरत और फेमस हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, इन जगहों की सुन्दरता आपको भी मंत्रमुग्ध कर देगी.

7. ऊटी हिल स्टेशन 

ऊटी तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक खूबसूरत हिल्स स्टेशन है। ऊटी पर्वत प्रेमियों के लिए अच्छी जगह है, जिसे “पहाडिय़ों की रानी” भी कहा जाता है।  

6. कोडाइकनाल हिल स्टेशन 

7200 फिट की ऊंचाई पर स्थित कोडाइकनाल दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून हिल स्टेशनों में से एक है जिसे हिल स्टेशनों की राजकुमारी के रूप में भी जाना जाता है। 

5. कुन्नूर हिल स्टेशन 

कुन्नूर तमिलनाडु के साथ साथ भारत के सबसे सुंदर और शांत हिल स्टेशनों में से एक है जो पश्चिमी घाट के नीलगिरी पहाड़ियों में दूसरा सबसे बड़ा हिल स्टेशन है। आपको बता दें कि यह हिल स्टेशन 1930 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। 

4. यरकौड हिल स्टेशन 

तमिलनाडु के सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशन में से एक यरकौड तमिलनाड़ु के सलेम जिले में स्थित एक छोटा सा खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे गरीब आदमी का ऊटी भी कहा जाता है। यरकौड हिल स्टेशन शेवरॉय पहाड़ियों की गोद में पूर्वी घाटों में बसा हुआ है 

JOIN WHATSAPP GROUP FOR MORE WEB STORIES LIKE THIS

Photo- unsplash 

3. कोटागिरी हिल स्टेशन 

तमिलनाडु राज्य में स्थित कोटागिरी तमिलनाडु के सबसे प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन में से एक है जिसे दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी जलवायु वाली जगह माना जाता है। यह हिल्स स्टेशन गर्मियों को हराने के लिए स्वर्ग के समान माना जाता है। 

2. कोल्ली हिल स्टेशन 

कोल्ली हिल्स स्टेशन न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि अर्पापलेश्वर मंदिर के कारण भी इसका धार्मिक महत्व है जो भगवान शिव को समर्पित है। 

1. येलागिरी हिल स्टेशन 

तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित येलागिरी एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो 30 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। तमिलनाडु में कम ज्ञात हिल-स्टेशनों में से एक होने के कारण इस जगह पर बहुत कम भीड़-भाड़ रहती है जहाँ आप अपनी यात्रा को आरामदायक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कर सकते है। 

Thanks For Reading

लोनावाला में घूमने वाली सबसे बढ़िया जगहें