साउथ इंडिया में घूमने की ये 8 जगहें हैं बेहद फेमस और खूबसूरत

दक्षिण भारत की टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं, यहाँ बहुत सारे फेमस मंदिर, पर्यटन स्थल और अनेक आकर्षक बीच हैं.

यहाँ हम आपको साउथ इंडिया की 8 सबसे खूबसूरत और मशहूर जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आप भी घूमने का प्लान बना सकते हैं.

कुर्ग

कर्नाटक का यह छोटा सा बेहद खूबसूरत शहर चाय के सुन्दर बागानों और सुगन्धित मसालों के लिए जाना जाता है. प्रकृति प्रेमियों के लिए कुर्ग किसी स्वर्ग से कम नहीं है. 

हम्पी, कर्नाटक 

हम्पी, विजयनगर साम्राज्य के खंडहरों का घर है। यहां आप प्राचीन मंदिरों, विशाल स्मारकों और मूर्तियों की अद्भुत कलाकृति देख सकते हैं। हम्पी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है। 

कोच्चि, केरल 

केरल का यह तटीय शहर अपनी खूबसूरत बैकवाटर, हरे-भरे नारियल के पेड़ों और औपनिवेशिक वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप बोट क्रूज का आनंद ले सकते हैं  या प्राचीन चर्चों और किलों की सैर कर सकते हैं। 

मैसूर, कर्नाटक 

मैसूर, शाही महलों और शानदार मंदिरों का शहर है। यहां आप मैसूर पैलेस की भव्यता देख सकते हैं, वृंदावन गार्डन की खूबसूरती में खो सकते हैं या चामुंडी हिल्स पर सूर्यास्त का नज़ारा ले सकते हैं। 

JOIN WHATSAPP GROUP FOR MORE WEB STORIES LIKE THIS

महाबलीपुरम मंदिर

विश्व धरोहर महाबलीपुरम मंदिर साउथ इंडिया में घूमने के लिए एक बेहद ही लोकप्रिय और खूबसूरत जगह है.

हैदराबाद

हैदराबाद की बिरयानी खाने और चारमीनार का दीदार करने पूरी दुनिया से टूरिस्ट यहाँ आते हैं. इसके अलावा यहाँ की रामोजी फिल्म सिटी पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है.

बैंगलोर

बैंगलोर, दक्षिण भारत में घूमने की सबसे फेमस जगहों में से एक है, यहाँ घूमने का बेस्ट समय अक्टूबर से फ़रवरी के बीच है.

कोयंबटूर

कोयंबटूर को भारत का मैंचेस्टर कहा जाता है, यहाँ का कपडा उद्योग दुनियाभर में मशहूर है. इसके अतिरिक्त यहाँ कई सारे अन्य आकर्षण भी हैं.

Thanks For Reading

7 BEST PLACES TO VISIT IN MAHABALESHWAR