अस्कोट हिल स्टेशन, उत्तराखंड

https://chardhamyaatra.in/

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन "अस्कोट" आज भी पर्यटकों के लिए अनजान बना हुआ है.

उत्तराखंड का यह खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्रतल से लगभग 5413 फीट ऊँचाई पर स्थित है.

अस्कोट हिल स्टेशन से हिमालय की बर्फ से ढकी खूबसूरत चोटियों और प्रकृति के सुन्दर नज़ारे पर्यटकों में आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं.

अस्कोट हिल स्टेशन दिल्ली से लगभग 550 km और उत्तराखंड के पिथोरागढ़ जिले से केवल 55 km की दूरी पर स्थित है, आप बस, टैक्सी या कार से यहाँ घूमने आ सकते हैं.

यहाँ मौसम सालभर ठंडा रहता है, गर्मियों के मौसम में आप शहरों की भीषण गर्मी से छुटकारा पाने के लिए यहाँ की ट्रिप कर सकते हैं और सर्दियों में आप बर्फ का आनंद ले सकते हैं.

ट्रैकिंग और कैम्पिंग करने में रूचि रखने वालों के लिए यह हिल स्टेशन बेहतरीन है, आप आस-पास की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग कर सकते हो और जंगलों में कैम्पिंग का आनंद ले सकते हो.

अस्कोट हिल स्टेशन के साथ-साथ एक वन्यजीव अभ्यारण्य भी है, यहाँ आपको जंगली जानवरों की बहुत सारी प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं, जिनमे चीता, काला भालू , हिरण प्रमुख हैं.

अस्कोट हिल स्टेशन का शांतिपूर्ण वातावरण आपको मंत्रमुग्ध कर देगा, यहाँ से प्रकृति के जो नज़ारे दिखाई देते हैं, वो कहीं और से नहीं दिखते हैं. लेकिन अभी भी यह हिल स्टेशन पर्यटकों के लिए अनजान बना हुआ है 

यदि आप उत्तराखंड घूमने आने की योजना बना रहे हैं तो  इस शानदार हिल स्टेशन पर आपको एक बार जरुर घूमना चाहिए.

पढने के लिए धन्यवाद

उत्तराखंड के ऐसे ही खूबसूरत पर्यटन स्थलों और हिल स्टेशनों के बारे में पढने के लिए Learn More बटन पर क्लिक करें.