नैनीताल से बड़ी और खूबसूरत है ये झील, पर्यटक हैं इसके दीवाने

Credit- Pixabay

उत्तराखंड के नैनीताल जिले को झीलों की नगरी कहा जाता है, यहाँ बहुत सारी खूबसूरत झीलें हैं.

Credit- Pixabay

यहाँ स्थित सभी झीलों में नैनीताल झील प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, प्रति वर्ष यहाँ हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.

Credit- Pixabay

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी झील के बारे में बताने जा रहे हैं जो नैनीताल झील से खूबसूरत और बड़ी है.

Credit- Pixabay

इस झील का नाम भीमताल झील है और यह नैनीताल से केवल 22 km की दूरी पर स्थित है.

Credit- Pixabay

इस झील के मध्य में एक द्वीप है, जिसमे भीमेश्वर शिव मंदिर और एक मछलीगृह है. इस मछलीगृह में विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी मछलियाँ पाई जाती हैं.

Credit- facebook

भीमेश्वर मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि सर्वप्रथम मंदिर का निर्माण भीम द्वारा शिव तपस्या के दौरान किया गया था। इस टापू से पूरी झील का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। 

Credit- Pixabay

झील का शांत वातावरण और इसमें बोटिंग करना पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है। गर्मी और सर्दी दोनों मौसमों में भीमताल घूमने वालों की भीड़ लग जाती है। 

Credit- Pixabay

यहाँ आप बोटिंग के अलावा फोटोग्राफी, ट्रैकिंग, और झील पर आने वाली विभिन्न प्रकार की प्रवासी पक्षियों को देख सकते हैं। 

Credit- Pixabay

भीमताल झील में आप विक्टोरिया बांध, हिडिम्बा पर्वत, भीमताल द्वीप, हनुमान गढ़ी आदि खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर घूम सकते हैं. 

Credit- Pixabay

Next- सर्दियों में उत्तराखंड घूमने की 10 सबसे बेहतरीन जगहें

पढने के लिए धन्यवाद

Credit- Pixabay