26 October 2023

Pic  Credit- freepik

खिर्सू, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन

Pic  Credit- freepik

खिर्सू  एक छोटा मगर खूबसूरत हिल स्टेशन है जो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित है। 

Pic  Credit- freepik

यह समुद्र तल से 1760 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और चारों ओर से ऊँचे पहाड़ों से घिरा हुआ है। 

Pic  Credit- Unsplash

खिर्सू हिल स्टेशन अभी भी पर्यटन में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक अनजान जगह है लेकिन पिछले कुछ सालों में इस जगह पर सैलानियों के संख्या में वृद्धि हुई है 

Pic  Credit- Unsplash

बाँझ और देवदार के जंगलों से घिरे खिर्सू की सुन्दरता यहाँ आने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है। सर्दियों में बर्फ की सफ़ेद चादर खिर्सू की सुन्दरता पर चार चाँद लगा देती है। 

Pic  Credit- Unsplash

खिर्सू उत्तराखंड से हिमालय की बहुत सारी चोटियों के दर्शन होते हैं, इनमे प्रमुख हैं- नंदा देवी पर्वत, त्रिशूल पर्वत, नन्दकोट पर्वत और पंचचुली पीक। 

Pic  Credit- Unsplash

सूर्यास्त से समय इन चोटियों पर छाई हुई लालिमा इन्हें और भी सुन्दर और आकर्षक बना देती हैं। 

Pic  Credit- Unsplash

खिर्सू उत्तराखंड सभी प्रकार के सैलानियों के लिए अवसर प्रदान करता है, यहाँ आप कैम्पिंग, ट्रैकिंग आदि एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। 

Pic  Credit- Unsplash

इसके अलावा खिर्सू के जंगलों में आप कैम्पिंग करके पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियों को देख सकते हैं और यहाँ बने हुए पार्कों में अपने परिवार के साथ यहाँ के खूबसूरत नजारों के आनंद ले सकते हैं। 

Pic  Credit- Unsplash

खिर्सू में लोग गर्मियों के समय अप्रैल से जून के महीनो में और सर्दियों के समय सितम्बर से जनवरी के महीनों में सबसे अधिक घूमते हैं। 

Pic  Credit- Unsplash

Next- राजस्थान के 5 बेहतरीन हिल स्टेशन

Thanks For Reading