Credit- Unsplash
18 November 2023
उत्तराखंड में ट्रिप प्लान करने के लिए कई खूबसूरत हिल स्टेशन और ट्रेवल डेस्टिनेशंस हैं.
Credit- unsplash
यदि आप भी उत्तराखंड में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र का टिहरी हिल स्टेशन एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Credit- unsplash
टिहरी, उत्तराखंड का जिला होने के साथ-साथ एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है.
Credit- unsplash
टिहरी में देश का सबसे ऊँचा टिहरी डैम स्थित है, यह डैम उत्तराखंड के प्रमुख आकर्षणों में से एक है.
Credit- unsplash
टिहरी की प्राकृतिक सुन्दरता और यहाँ के मनमोहक नजारे यहाँ आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं.
Credit- unsplash
टिहरी लेक के आसपास घूमने के लिए धनौल्टी, देवप्रयाग संगम, चन्द्रबदनी मंदिर, नरेन्द्रनगर और सुरकंडा देवी मंदिर बहुत फेमस हैं.
Credit- unsplash
यहाँ आपको वाटर एडवेंचर एक्टिविटीज के कई विकल्प मिलते हैं, इसके साथ ही आप यहाँ लोकल फ़ूड की कई वैरायटी टेस्ट कर सकते हैं.
Credit- unsplash
वाटर स्कीइंग, जोर्बिंग, जेट स्पीड बोट सवारी, बनाना बोट सवारी और बैंडवेगन बोट सवारी टिहरी लेक के फेमस वाटर एडवेंचर हैं
Credit- unsplash
टिहरी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून के महीनो में होता है, गर्मियां शुरू होते ही लोग शहरों से टिहरी झील के ठन्डे मौसम का आनंद लेने जाते हैं.
Credit- unsplash
टिहरी जाने के लिए निकटतम एअरपोर्ट जॉलीग्रांट देहरादून है, जबकि निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है.
Credit- unsplash
दिल्ली से टिहरी की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है.
Credit- unsplash
Thanks For Reading
Credit- Unsplash