सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं जयपुर के ये 3 शाही किले

जयपुर की शान यहाँ के रॉयल किलों से है, इन किलों को एक्सप्लोर करने के बाद आपका भी दिल खुश हो जायेगा.

जयपुर में हर साल इन किलों की खूबसूरती निहारने के लिए हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं.

पिंक सिटी जयपुर में आमेर किला, जयगढ़ किला और नाहरगढ़ किला बेहद फेमस और पॉपुलर हैं. 

आमेर का किला

आमेर का किला पूरी दुनिया में इतना फेमस है कि जयपुर घूमने आये टूरिस्ट आमेर के किले को देखे बिना यहाँ से नहीं जाते हैं. 

जयगढ़ का किला

जयगढ़ किले का इतिहास काफी पुराना और इंटरेस्टिंग है, यह किला चील का टीला नाम से मशहूर है.

नाहरगढ़ का किला

नाहरगढ़ किले से जयपुर के बेहद ही खूबसूरत व्यू दिखते हैं, यदि आप जयपुर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस जगह को जरुर एक्सप्लोर करें.

JOIN WHATSAPP GROUP FOR MORE WEB STORIES LIKE THIS

राजस्थान में घूमने की ये 8 जगहें हैं बेहद खूबसूरत