दुनियाभर से बर्फ़बारी देखने आते हैं लोग इन खूबसूरत जगहों पर

photo- Unsplash

29 NOVEMBER 2023

Photo- unsplash 

सर्दियों में बर्फ़बारी देखने और बर्फ में खेलने के लिए सभी उत्साहित होते हैं, भारत में ऐसी कई शानदार जगहें हैं जहाँ आप बर्फ देखने और इसका मजा लेने जा सकते हैं.

Photo- unsplash 

सर्दियों में उत्तराखंड से लेकर हिमाचल और जम्मू-कश्मीर तक ऐसे कई हिल स्टेशन और टूरिस्ट डेस्टिनेशंस हैं जहाँ ख़ूब बर्फ़बारी होती है.

Photo- unsplash 

लेकिन यहाँ हम आपको 3 ऐसी बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे जहाँ बर्फ़बारी देखने के लिए सबसे ज्यादा लोग आते हैं.

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

Photo- unsplash 

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग हिल स्टेशन में सीजन की पहली बर्फ़बारी देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट यहाँ पहुँचते हैं. टूरिस्ट यहाँ बर्फ में कई सारी एक्टिविटीज कर सकते हैं.

Photo- unsplash 

गुलमर्ग समुद्रतल से करीब 2730 फीट की ऊँचाई पर स्थित है, यह हिल स्टेशन स्कीइंग के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है.

शिमला, हिमाचल प्रदेश

Photo- unsplash 

हिमाचल प्रदेश के इस बेहद शानदार हिल स्टेशन पर घूमने के लिए देश के कोने-कोने से लोग यहाँ आते हैं. सर्दियों में बर्फ़बारी होने के बाद इस हिल स्टेशन की खूबसूरती पर चार चाँद लग जाते हैं.

Photo- unsplash 

शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों को एक शांति और सुकून की अनुभूति होती है, टूरिस्ट शिमला में प्राचीन संग्रहालय, थिएटर और कई औपनिवेशिक लॉज से लेकर यहाँ के चर्च तक कई जगहों पर घूम सकते हैं.

मनाली, हिमाचल प्रदेश

Photo- unsplash 

मनाली हिल स्टेशन में सर्दियों के समय दुनियाभर से टूरिस्ट बर्फ़बारी देखने आते हैं, यहाँ का शांत वातावरण और बर्फ से ढकी ऊँची-ऊँची पहाड़ियां पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं.  

Thanks For Reading

Next- दिसम्बर की सर्दियों के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, खूबसूरत हैं वादियाँ