छत्तीसगढ़ में घूमने की ये जगहे हैं बेहद खूबसूरत, कम बजट में ज्यादा मजा

Credit- Unsplash

10 November 2023

यदि आप भी दिवाली की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप छत्तीसगढ़ की ये खूबसूरत जगहें कम बजट में घूम सकते हैं.

Credit- unsplash

मैनघाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है, यहाँ की सुन्दर वादियाँ, नदी, झरने और आकर्षक दृश्य पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र हैं.

Credit- unsplash

मैनपाट, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ का यह वॉटरफॉल दुनियाभर में मशहूर है, यहाँ बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. इस वॉटरफॉल को भारत का नियाग्रा फॉल  भी कहा जाता है.

Credit- Facebook

चित्रकोट वॉटरफॉल

अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए मशहूर चिरमरी हिल स्टेशन छत्तीसगढ़ की फेमस जगहों में से एक है, आप इस जगह जाने का जरुर प्लान बनाएं.

Credit- unsplash

चिरमरी हिल स्टेशन

भोरमदेव मंदिर, छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों में विशेष स्थान रखता है. इस मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है.

Credit- Facebook

भोरमदेव मंदिर

धमतरी जिले से लगभग 35-40 कि.मी. दूर NH-30 जगदलपुर रोड में स्थित ओना-कोना मंदिर का स्ट्रक्चर देखने में कवर्धा के भोरमदेव मंदिर जैसा ही है. यह मंदिर शिव को समर्पित है. कला का नायाब नमूना है

Credit- Facebook

ओना-कोना मंदिर 

मदकू द्वीप शिवनाथ नदी की धारा के दो भागों में विभक्त होने से द्वीप के रुप में विद्यमान प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर अत्यंत प्राचीन रमणीय स्थल है । 

Credit- Facebook

मदकू द्वीप 

कोटमसर गुफा, छत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय जगहों में से एक है. आप आने वाली दीवाली की छुट्टियों में यहाँ अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Credit- Facebook

कोटमसर गुफा