लोनावाला में घूमने वाली सबसे बेस्ट जगहें 

April 21, 2024

By Char Dham Yatra

लोनावाला मुंबई और पुणे के करीब स्थित एक बेहद खूबसूरत और लोकप्रिय जगह है, जहाँ लोग वीकेंड पर दिलो-दिमाग को तरोताजा करने के लिए घूमना पसंद करते हैं।  

यहाँ हम आपको लोनावाला में घूमने के लिए कुछ सबसे बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आप भी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

टाइगर्स लीप

लोनावाला में घूमने वाली जगहों में सबसे फेमस टाइगर प्वाइंट या टाइगर्स लीप पहाड़ी की ऊंचाई 650 मीटर है, इस जगह से नीचे की हरी-भरी घाटियों, झीलों और झरनों का नजारा बेहद लुभावना और मनमोहक दिखाई देता है। 

राजमाची पॉइंट

राजमाची प्वाइंट लोनावाला और लोंवला के शीर्ष पर्यटन स्थलों में शामिल हैं। राजमाची प्वाइंट को यह नाम मिलने की वजह अविश्वसनीय मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के राजमची किला का इस बिंदु के विपरीत स्थित होना है। 

लायंस पॉइंट

लोनावाला में घूमने का स्थान लायंस पॉइंट लोनावाला रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर भुशी डैम और आमबी घाटी के बीच स्थित एक खूबसरत स्थान हैं। 

लोहागढ़ का किला

लोनावाला से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोहागढ़ का किला भारत के महाराष्ट्र राज्य में लोनावाला क्षेत्र में सह्याद्री पहाड़ियों पर स्थित एक ऐतिहासिक किला हैं। 

JOIN WHATSAPP GROUP FOR MORE WEB STORIES LIKE THIS

Photo- unsplash 

कुणे फॉल्स

कुणे फॉल्स 200 मीटर की ऊँचाई से नीचे गिरता है जोकि पर्यटकों के लिए दिलचस्प नजारा प्रस्तुत करता हैं। कुणे फॉल्स खंडाला रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर और लोनावाला से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। 

पावना झील

सुन्दर वातावरण और प्राकृतिक हरियाली से भरपूर पावना झील के आसपास का नजारा एक शानदार पिकनिक स्पॉट को तैयार करता हैं। लोनावाला और लोहागढ़ किला से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। 

Thanks For Reading

ये हैं मुंबई के पास बेहतरीन हिल स्टेशन, एक बार जरुर जायें घूमने