सस्ते में घूमिये उत्तराखंड के ये खूबसूरत हिल स्टेशन
Pic Credit- unsplash
जब भी घूमने की बात आती है तो हम उत्तराखंड की ओर जरुर देखते हैं.
Pic Credit- unsplash
उत्तराखंड में आपको अनगिनत हिल स्टेशन, झीलें, और अन्य खूबसूरत पर्यटन स्थल मिल जायेंगे, जहाँ आप अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हो.
Pic Credit- unsplash
यहाँ हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे, जहाँ आप अपनी जेब तंग होने पर भी घूम सकते हो.
Pic Credit- unsplash
औली, उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन और पर्यटन स्थल है, जहाँ जाने के लिए आपको ज्यादा पैसे की आवश्यकता नहीं होती है, आप bus में यात्रा करके आसानी से औली पहुँच जाते हैं.
Pic Credit- unsplash
औली के अतिरिक्त आप नैनीताल घूमने की योजना बना सकते हो, नैनीताल झील पर्यटकों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, दिल्ली से नजदीक होने के कारण यहाँ आसानी से पहुंचा जा सकता है.
Pic Credit- unsplash
मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से जाना जाता है, यहाँ आने के लिए पर्यटकों में होड़ लगी रहती है, आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ मसूरी की ट्रिप प्लान कर सकते हो.
Pic Credit- pixabay
मसूरी घूमने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं, इस शहर को 1823 में अंग्रेजों ने भारत के पहले हिल स्टेशन के रूप में बसाया था.
Pic Credit- unsplash
उत्तराखंड में आप कौसानी हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना सकते हो, इस हिल स्टेशन की सुन्दरता ने महात्मा गाँधी को इतना प्रभावित किया था की उन्होंने इसे भारत का स्विट्ज़रलैंड की संज्ञा दे दी थी