03 November 2023

दिवाली की छुट्टियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं महाराष्ट्र की ये धांसू जगहें

Pic Credit- unsplash

Pic Credit- unsplash

यदि आप भी अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टिनशंस को एक्सप्लोर करने में रूचि रखते हैं तो आने वाली दिवाली की छुट्टियों में महाराष्ट्र की इन खूबसूरत जगहों पर ट्रिप प्लान कर सकते हो

Pic Credit- unsplash

नासिक

यदि आपको नेचर से प्यार है तो आपको नासिक जरुर पसंद आएगा, यहाँ आप गोदावरी नदी की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ प्राचीन मंदिरों में  आध्यात्मिक खूबसूरती को भी महसूस करेंगे.

Pic Credit- unsplash

महाबलेश्वर

यदि आप सर्दियों में हिल स्टेशन घूमना चाहते हैं तो आप  महारष्ट्र के महाबलेश्वर की ट्रिप प्लान कर सकते हैं, फेस्टिव सीजन के लिए ये जगह बेस्ट है.

Pic Credit- unsplash

पंचगनी

पंचगनी, पांच पहाड़ियों की भूमी है. यह जगह ट्रेकिंग, हाईकिंग और साइकलिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए परफैक्ट है.  

Pic Credit- unsplash

औरंगाबाद

यहाँ आप अजंता और एलोरा की गुफाओं को एक्सप्लोर कर सकते हैं, ये गुफाएं बेहतरीन वास्तुकला के नायब नमूने हैं.

Pic Credit- unsplash

माथेरान 

माथेरान, भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशनों में से एक है. इस हिल स्टेशन के जंगलों की खूबसूरती और यहाँ ट्रैकिंग करने का सुख आपको रोमांच से भर देगा.

Pic Credit- unsplash

अलीबाग

यदि आप बीच लवर्स हैं तो आप अलीबाग को अपनी ट्रेवल लिस्ट में जरुर शामिल करें. यहाँ आप बनाना राइड और जेट स्की राइड का लुफ्त उठा सकते हैं.

Pic Credit- unsplash

लोनावाला

लोनावाला, मुंबई से एक घंटे की ड्राइव करके पंहुचा जा सकता है, यहाँ  स्थित वॉटरफॉल के सुन्दर नजारे आपके हॉलीडेज को यादगार बना देंगे.