17 May 2024
Photo- unsplash
ओडिशा अपने आकर्षित मंदिरों, समुद्री तटों और कई खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के लिए पूरे भारत और विदेशों में मशहूर है.
Photo- unsplash
यदि आप भी ओडिशा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहाँ हम आपको ओडिशा की बेहद ही खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Photo- unsplash
मंदिरों के शहर के रूप में मशहूर ओडिशा की राजधानी भुबनेश्वर घूमने की सबसे बेस्ट जगहों में से एक है, भुबनेश्वर का इतिहास काफी प्राचीन है, लम्बे समय तक यह शहर राजा शिशुपाल के शासन में था.
Photo- unsplash
पुरी, ओडिशा का एक मशहूर शहर है. यहाँ आप खूबसूरत चिल्का झील, जगन्नाथ मंदिर और गुंडिचा घर मंदिर जैसी लोकप्रिय जगहों पर घूम सकते हैं. इसके अतिरिक्त यहाँ का पुरी फेस्टिवल पूरे देशभर में फेमस है.
Photo- unsplash
ओडिशा में घूमने के लिए सबसे अच्छी डेस्टिनेशन कोणार्क सूर्य मंदिर है, इस मंदिर में भगवान सूर्यनारायण की पूजा की जाती है. कोणार्क प्राचीन कला और मूर्ती कला का केंद्र है.
Photo- unsplash
जेपोर ओडिशा की एक खूबसूरत जगह है, यहाँ के सुन्दर झरने सुनबेडा, देवमाली और दुदमा बेहद आकर्षक हैं.
Photo- unsplash
ओडिशा के इस फेमस मंदिर का निर्माण 12 वीं शताब्दी में गंग वंश द्वारा करवाया गया था. ओडिशा का सबसे फेमस रथ यात्रा त्यौहार इस मंदिर में मनाया जाता है.
Photo- unsplash
जगन्नाथ मंदिर में मुख्य रूप से भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा की जाती है. दूर-दूर से लोग जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने आते हैं.
Photo- unsplash
कटक ओडिशा की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, कटक को देश के सबसे सुनियोजित्व मिलेनियम शहरों में गिना जाता है.
Photo- unsplash
भितरकनिका वन्य जीव अभयारण्य, महानदी बैराज, बाराबती का किला, सिंगनाथ और अंसुपा झील यहाँ के प्रमुख आकर्षण हैं.
Thanks For Reading
Next- दिल्ली में घूमने की ये हैं सबसे मशहूर जगहें, एक बार जरुर घूमें