ये हैं शिमला की 4 बेस्ट जगहें, एक बार जरुर बनाएं घूमने का प्लान

photo- Unsplash

30 NOVEMBER 2023

Photo- unsplash 

शिमला भारत और हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, सर्दियों में यहाँ के नजारे किसी जन्नत से कम नहीं होते हैं.

Photo- unsplash 

शिमला में घूमने की कई जगहें हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. आप सर्दियों में यहाँ घूमने का प्लान जरुर बनाएं.

Photo- unsplash 

यहाँ हम आपको शिमला में घूमने के लिए 4 सबसे बेहतरीन और रोमांचक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Photo- unsplash 

यदि आप शिमला घूमने जाते हैं तो आपको "द रिज" जगह जरुर घूम लेनी चाहिए, ये मालरोड़ पर बना हुआ एक खूबसूरत चर्च है.

Photo- unsplash 

शिमला में आप कुफरी हिल स्टेशन को एक्स्प्लोर कर सकते हैं, ये शिमला से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ये जगह कई एडवेंचर के लिए फेमस है.

Photo- unsplash 

यदि आप धार्मिक और आध्यात्मिक जगहों पर घूमना पसंद करते हैं तो आपको जरुर ही शिमला के जाखू मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहिए, यहाँ बजरंग बली की 108 फीट ऊँची मूर्ती है.

Photo- unsplash 

नारकंडा हिमाचल प्रदेश की एक अन्य बेहद खूबसूरत जगह है, शिमला से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह प्रकृति की गोद में बसी है, यहाँ से हिमालय बहुत सुंदर नजर आता है.

Thanks For Reading

Next- भारत में कैम्पिंग के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, एक बार जरुर देखें