ये चीजें करके ऋषिकेश की ट्रिप को बनाएं जीवन भर के लिए यादगार

05 November 2023

Credit- Unsplash

Credit- Unsplash

योग नगरी ऋषिकेश भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. दुनियाभर में ऋषिकेश को "योग कैपिटल" के नाम से जाना जाता है.

Credit- Unsplash

विदेशी टूरिस्टों में ऋषिकेश सबसे ज्यादा पॉपुलर है, विदेशी बड़ी संख्या में ऋषिकेश घूमने आते हैं.

Credit- Unsplash

आप भी ऋषिकेश की ट्रिप प्लान करके अपने जीवन के कुछ लम्हों को यादगार बना सकते हैं, दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी 233 km है.

Credit- Unsplash

ऋषिकेश में घूमने और करने के लिए बहुत कुछ है, ऋषिकेश सबसे ज्यादा राफ्टिंग के लिए फेमस है. गर्मियों में यहाँ राफ्टिंग करने के लिए बहुत ज्यादा टूरिस्ट आते हैं.

Credit- Unsplash

ऋषिकेश आओ और त्रिवेणी घाट की महा गंगा आरती न देखो तो आपकी ट्रिप फीकी रह जाएगी, त्रिवेणी घाट पर हर शाम भव्य गंगा आरती होती है जिसे देखने हजारों श्रद्धालु यहाँ पहुंचते हैं.

Credit- Unsplash

ऋषिकेश में आप ट्रैकिंग और कैम्पिंग करने का लुफ्त उठा सकते हैं.

Credit- Unsplash

यदि आप ऋषिकेश घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपको बीटल्स आश्रम जरुर घूमना चाहिए, ये ऋषिकेश में घूमने की एक बेहतरीन जगह है .

Credit- Unsplash

योग नगरी ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला, नीर वॉटरफॉल घूमने के साथ-साथ बंजी जंपिंग और योग करना बिल्कुल भी न भूलें.

Credit- Unsplash

ऋषिकेश में तेरह मंजिल  मंदिर यहाँ घूमने के सबसे शानदार जगहों में से एक है, इस मंदिर को जरुर एक्सप्लोर करें.