इस मौसम में डबल हो जाती है लक्षद्वीप की सुन्दरता

11 JANUARY 2024

आजकल हर जगह लक्षद्वीप के चर्चे हैं, चलिए जानते हैं यहाँ घूमने का सबसे बेस्ट टाइम और सीजन कौन सा है.

लक्षद्वीप इतनी खूबसूरत जगह है कि आपको जीवन में एक बार जरुर ही अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ यहाँ की ट्रिप कर लेनी चाहिए.

भारत के इस छोटे से केंद्र शासित प्रदेश में घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च तक के महीने बेस्ट हो सकते हैं.

अक्टूबर से मार्च के महीनो में लक्षद्वीप का मौसम एकदम सुकून देने वाला होता है, यहाँ घूमने के लिए ये परफैक्ट टाइम होता है.

अगर आप मार्च से मई के बीच यहाँ घूमने जाते हैं तो आपको बता दें कि इस समय यहाँ का मौसम दिन में गर्म और शाम को ठंडा रहता है.

यही वजह है कि अधिकतर टूरिस्ट लक्षद्वीप गर्मियों में घूमने के बजाय सर्दियों में घूमना पसंद करते हैं .

JOIN WHATSAPP GROUP FOR MORE WEB STORIES LIKE THIS

Photo- unsplash 

लक्षद्वीप में आप ट्रिप के दौरान यहाँ स्कूबा डाइविंग, काइट सर्फिंग और फिशिंग जैसे कुछ बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं. 

लक्षद्वीप जैसी खूबसूरत जगह की वाइब यहाँ घूमने वालों को इस जगह से प्यार करने पर मजबूर कर देती है.

यदि आप लक्षद्वीप को ऑफ सीजन में एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो तब भी आपके लिए यहाँ एन्जॉय करने के लिए बहुत कुछ है.

Thanks For Reading

Next- Lakshadweep में घूमने की सबसे बेस्ट जगहें