01 November 2023

उत्तराखंड की शान पिथौरागढ़ में घूमने की शानदार जगहें

Pic Credit- unsplash

पिथौरागढ़, उत्तराखंड का एक खूबसूरत जिला है, यह पर्यटन और अपनी संस्कृति के लिए दुनियाभर में फेमस है.

Pic Credit- unsplash

पिथौरागढ़ में घूमने लायक बहुत सारी जगहें हैं, जहाँ आप अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हो

Pic Credit- unsplash

पिथौरागढ़ का मुनस्यारी हिल स्टेशन सबसे ज्यादा फेमस है, इस हिल स्टेशन पर देश के कोने-कोने से पर्यटक यहाँ आते हैं

Pic Credit- unsplash

पिथौरागढ़ की जोहार घाटी में स्थित  पंचाचुली चोटी, यहाँ घूमने की सबसे शानदार जगहों में से एक है. ये चोटियाँ पांच पांडवों का प्रतीक मानी जाती हैं.

Pic Credit- unsplash

पिथौरागढ़ में आप एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में घूमने जा सकते हैं, यहाँ आपको तरह-तरह के फूलों की प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं.

Pic Credit- unsplash

इसके अतिरिक्त आप पिथौरागढ़ में गौरी गंगा के सुन्दर नजारों का आनंद ले सकते हैं, गौरी गंगा कुमाऊँ के सबसे बड़े ग्लेशियर मिलम से निकलती है.

Pic Credit- unsplash

पिथौरागढ़ में गंगोलीहाट और बेरीनाग जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने की योजना बनाई जा सकती है.

Pic Credit- unsplash

पिथौरागढ़ में आप घूमने के साथ- साथ ट्रैकिंग और कैम्पिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का भी आनंद ले सकते हैं.

Pic Credit- unsplash