Credit- Unsplash
13 November 2023
पर्यटन की दृष्टि से भारत का दक्षिणी राज्य केरल प्रमुख स्थान रखता है, यहाँ बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन और पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें देखने के लिए विदेशों से भी टूरिस्ट यहाँ आते हैं.
Credit- unsplash
चाय के सुन्दर बागानों और हरी-भरी पहाड़ियों के सुन्दर नजारों के लिए दुनियाभर में फेमस मुन्नार हिल स्टेशन पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है, ट्रैकिंग और कैम्पिंग के लिए मुन्नार सर्वोत्तम जगह है
Credit- unsplash
समुद्र तट पर स्थित यह खूबसूरत शहर यहाँ की सुंदर चट्टानों के लिए प्रसिद्द है, यहाँ कई समुद्री गतिविधियाँ कर सकते हैं.
Credit- unsplash
उत्तरी केरल में स्थित वायनाड जिला अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर है, यहाँ के प्रमुख आकर्षणों में चाय-कॉफ़ी के बागान, सुन्दर पहाड़ियां, झरने और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हैं.
Credit- unsplash
कोवलम समुद्र तट पर स्थित एक खूबसूरत शहर है, पर्यटक यहाँ के सुन्दर समुद्र तटों और यहाँ होने वाली जल क्रीडा गतिविधियों के लिए खूब आकर्षित होते हैं.
Credit- unsplash
अल्लेप्पी में टूरिस्ट किराये पर हाउसबोट लेकर अलग-अलग जलमार्गों की खोज में कई दिन बिताते हैं.
Credit- unsplash
केरल में त्रिशूर शहर मंदिरों, संग्रहालयों, यहाँ मनाये जाने वाले कई भव्य पारंपरिक त्योहारों और अपने रिच कल्चर के लिए जाना जाता है.
Credit- unsplash
बैकवाटर के माध्यम से आप नाव की सवारी करके यहाँ के खूबसूरत नजारों के आनंद ले सकते हैं.
Credit- unsplash