जोधपुर में घूमने की ये हैं सबसे बेहतरीन जगहें, नजारे बेहद खूबसूरत

photo- Unsplash

29 NOVEMBER 2023

Photo- unsplash 

नीले रंग के मकानों से भरा पड़ा जोधपुर भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. 

Photo- unsplash 

जोधपुर अपने शाही इतिहास, संस्कृति और अपने रिच कल्चर के लिए मशहूर है, यहाँ घूमने के लिए ये कुछ बेहतरीन जगहें हैं.

Photo- unsplash 

जोधपुर में घूमने की बेस्ट जगहों में मेहरानगढ़ का किला सबसे फेमस है, किले की दीवारों पर की गयी जटिल नक्कासी और इसका शाही हॉल इसे एक बेहतरीन किला बनाती है.

Photo- unsplash 

किले के चारों ओर एक बड़ी दीवार से किलाबंदी की गयी है, यहाँ से आप जोधपुर का खूबसूरत नीला शहर देख सकते हैं.

Photo- unsplash 

जोधपुर में आप मंडोर गार्डन घूम सकते हैं, यह खूबसूरत गार्डन एक धरोहर स्थल है. यहाँ स्थित ग्रीन गार्डन में पेड़-पौधों की कई सुन्दर प्रजातियाँ हैं.

Photo- unsplash 

जोधपुर में जसवंत थाड़ा को राजस्थान का ताजमहल कहा जाता है, ये पूरी तरह से सफ़ेद दूधिया पत्थर से बना हुआ है.

Photo- google 

जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस एक बेहतरीन शाही होटल है, इसका निर्माण राजा उम्मेद सिंह ने करवाया था.

Photo- unsplash 

जोधपुर में शीश महल घूमने के लिए एक शानदार जगह है, इसे जोधपुर का ग्लास पैलेस भी कहा जाता है.

Photo- unsplash 

जोधपुर का घंटाघर घूमने लायक एक अच्छी जगह है, यहाँ से शहर के मनोरम दृश्य दिखाई देते हैं.

Thanks For Reading

Next- ये हैं जयपुर में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहें