भारत में ट्रैकिंग के लिए ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशंस

March 09, 2024

By Char Dham Yatra

यदि आप भी ट्रैकिंग के शौक़ीन हैं तो भारत में ऐसे बहुत से ट्रैक्स हैं जो आपको बहुत शानदार अनुभव देंगे.

नेचर लवर्स के लिए ट्रैकिंग करना एक शानदार अनुभव होता है,  यदि आप भी ट्रैकिंग के शौक़ीन हैं तो यहाँ हम आपको भारत की कुछ बेहतरीन ट्रैकिंग डेस्टिनेशंस के बारे में बता रहे हैं.

आइये हम आपको भारत की कुछ सबसे बेहतरीन  ट्रैकिंग डेस्टिनेशंस के बारे में बताते हैं, जहाँ आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं. 

तुंगनाथ ट्रैक

अगर आप उत्तराखंड में ट्रैकिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैक सबसे बेस्ट ट्रैक्स में से एक है. 

राजमाची ट्रैक

महाराष्ट्र के लोनावाला क्षेत्र में स्थित यह ट्रैक नेचर लवर और एडवेंचर लवर के लिए बेस्ट है. 

चेम्बरा पीक ट्रैक

यह केरल का सबसे बेस्ट एडवेंचर ट्रैक्स में से एक है, यहाँ का हरा भरा माहौल आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. 

क्लाउड एंड ट्रैक

यदि आप लम्बे और शानदार ट्रैक पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए मसूरी का ये ट्रैक बेस्ट हो सकता है. 

अराकू वैली

आंध्रप्रदेश की अराकू वैली ट्रैकिंग के लिए पूरे देश में मशहूर है, आप भी यहाँ ट्रैकिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

Defferent Types Of Chaats One Needs to Try in India