ये हैं भारत के सबसे शानदार ट्रेक

Pic Credit- unsplash

यदि आप रोमांचक ट्रेक करने में रूचि रखते हैं तो आपको भारत के ये फेमस ट्रेक जरुर करने चाहिए.

Pic Credit- unsplash

Pic Credit- unsplash

गौमुख तपोवन ट्रेक 

यदि आप ट्रैकिंग करने के शौक़ीन हैं तो आपको उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में  स्थित यह ट्रेक जरुर करना चाहिए, गौमुख भारत की सबसे पवित्र नदी गंगा का उद्गम स्थल है. 

Pic Credit- unsplash

इस ट्रेक पर चारों ओर बर्फ से ढकी हिमालय की सुन्दर पर्वत श्रृंखलाएं और शांत वातावरण के साथ खूबसूरत हरे भरे जंगल आपको रोमांच से भर देंगे.

Pic Credit- unsplash

कंचनजंघा बेस कैंप 

कंचनजंघा पूरे विश्व में तीसरी सबसे ऊँची (8,586 मीटर) चोटी है, इस ट्रेक को करने वाले ट्रेकर्स का एक्सपेरिएंस अदभुत रहता है

Pic Credit- unsplash

इस ट्रेक में आपको सुन्दर गाँव, जंगल और हिमालय के अद्भुत नज़ारे देखने को मिलते हैं, ट्रेक पूरा करने पर जो शानदार व्यू दिखाई देता है, उसे देख आपका भी यहाँ से वापस लौटने का मन नहीं करेगा

Pic Credit- unsplash

मार्खा वैली ट्रेक, लद्दाख

मार्खा वैली ट्रेक, लद्दाख और भारत के कुछ प्रमुख रोमांचक और चुनौतीपूर्ण ट्रेकों में से एक है, इस ट्रेक में आपको सुन्दर गाँव, मठ और प्राकृतिक सुन्दरता के अनोखे नज़ारे देखने को मिलते हैं,

Pic Credit- unsplash

चादर ट्रेक, लद्दाख

लद्दाख का यह ट्रेक सर्दियों के लिए बेस्ट आप्शन है, यह ट्रेक किसी भी ट्रेकर के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है

Pic Credit- unsplash

कम तापमान में ट्रेक करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन ट्रेक की प्राकृतिक सुन्दरता ट्रेक पूरा करने के लिए उर्जावान कर देती है. ट्रेक पूरा करने का अनुभव अविश्वसनीय और अविस्मरणीय होता है.

Thanks For Reading

Next- भारत में इन जगहों पर होती है सबसे ज्यादा बर्फ़बारी, नज़ारे जन्नत से सुन्दर

Credit- Unsplash