भारत में कपल्स के लिए ये जगहें हैं सबसे रोमांटिक

Credit- Unsplash

09 November 2023

भारत में कपल्स के घूमने के लिए बहुत सारी रोमांटिक जगहें हैं, जहाँ देश के कोने-कोने से प्रेमी जोड़े घूमने आते हैं.

Credit- unsplash

आगे भारत की कुछ ऐसी ही बेहतरीन जगहों के बारे में बताया गया है.

Credit- unsplash

हिमाचल का यह हिल स्टेशन प्रेमी जोड़ों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, बर्फ की सफ़ेद चादर से ढके ऊँचे-ऊँचे पहाड़ और यहाँ की हरियाली कपल्स को खूब भाती है.

मनानी हिल स्टेशन

Credit- unsplash

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. अपने लुभावने और मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्द दार्जिलिंग, कपल्स को खूब आकर्षित करता है.

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

Credit- unsplash

भारत में गोवा, प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे रोमांटिक प्लेस है. यहाँ हर समय कपल्स बड़ी संख्या में घूमने आते हैं.  गोवा के बीच हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में फेमस हैं.

गोवा

Credit- unsplash

माउंट आबू, राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. प्रेमी जोड़े यहाँ पिकनिक मनाने के लिए आते हैं.

माउंट आबू, राजस्थान

Credit- unsplash

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, यहाँ बर्फ से ढके सुन्दर पहाड़, खूबसूरत झील और यहाँ की सुन्दर वादियाँ की ओर प्रेमी जोड़े खिंचे चले जाते हैं.

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर 

Credit- unsplash

उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है, यहाँ अनेक खूबसूरत झीलें हैं जहाँ प्रेमी जोड़े घूमने जा सकते हैं और एक-दूसरे के साथ कुछ रोमांटिक लम्हें बिता सकते हैं. 

उदयपुर, राजस्थान

Credit- unsplash

पिंक सिटी जयपुर कपल्स के घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, इसे लैंड ऑफ़ लव के नाम से भी जाना जाता है.

जयपुर, राजस्थान

Credit- unsplash