अंग्रेजों ने बसाया था ये हिल स्टेशन, अब खुद ही आते हैं यहाँ घूमने

April 24, 2024

By Char Dham Yatra

हम बात कर रहे हैं, पश्चिम बंगाल के खूबसूरत दार्जीलिंग हिल स्टेशन की.

यह हिल स्टेशन हिमालय के सुन्दर कंचनजंघा पर्वत की गोद में बसा हुआ है.

इस हिल स्टेशन को सबसे पहले अंग्रेजों द्वारा बसाया गया था.

अब यहाँ बड़ी संख्या में दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं.

दार्जीलिंग हिल स्टेशन की हरी-भरी पहाड़ियां और चाय के सुन्दर बागान पर्यटकों में खूब लोकप्रिय हैं.

यहाँ आप दूर-दूर तक सुन्दर हरे घास के मैदान और बर्फ से ढकी ऊँची-ऊँची सुन्दर चोटियों को देख सकते हैं.

दार्जीलिंग की खूबसूरती के कारण पूरी दुनिया में इसे "पहाड़ों की रानी" के नाम से जाना जाता है.

इस जगह को कहते हैं भारत का मिनी स्कॉटलैंड, बेहद सुन्दर है ये जगह