December Travel Destinations: दिसम्बर में घूमने के लिए बेहतरीन जगहें

Credit- Unsplash

Credit- Unsplash

दिसम्बर-जनवरी के महीनों में हर कोई बर्फ देखने का और बर्फ में खेलने का लुफ्त उठाना चाहता है. यहाँ हम आपको दिसम्बर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहों के बारे में बतायेंगे.

कौसानी हिल स्टेशन, उत्तराखंड

Credit- unsplash 

उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है, कौसानी की खूबसूरती देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट यहाँ बड़ी संख्या में पहुँचते हैं.

औली हिल स्टेशन, उत्तराखंड

Credit- unsplash 

स्कीइंग कैपिटल के नाम से मशहूर उत्तराखंड का औली हिल स्टेशन दिसम्बर में घूमने के लिए सबसे सुन्दर जगहों में से एक है, बर्फ गिरने से यहाँ की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है.

मनाली हिल स्टेशन, हिमाचल

Credit- unsplash 

मनाली सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, सर्दियों की छुट्टियाँ मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक यहाँ घूमने आते हैं.

शिमला हिल स्टेशन, हिमाचल

Credit- unsplash 

दिसम्बर-जनवरी में आप हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शिमला हिल स्टेशन पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

नैनीताल हिल स्टेशन, उत्तराखंड

Credit- unsplash 

सर्दियों में घूमने और बर्फ का असली मजा लेने के लिए उत्तराखंड का नैनीताल हिल स्टेशन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Credit- unsplash 

झीलों की नगरी नैनीताल में आप खूबसूरत नैनी झील में बोटिंग करने के साथ-साथ यहाँ के प्रमुख दर्शनीय स्थल भीमताल, खुर्पाताल जैसी जगहों पर भी घूम सकते हैं.

मुनस्यारी, उत्तराखंड

Credit- unsplash 

मुन्सियारी हिल स्टेशन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक शानदार जगह है, यहाँ से हिमालय की बर्फ से ढकी ऊँची-ऊँची चोटियों और पंचाचुली चोटी का शानदार view दिखाई देता है.