Credit- Unsplash
10 DECEMBER 2023
Photo- freepik
यदि आपको भी नाईट लाइफ में इन्जॉय करना अच्छा लगता है तो आज हम आपको GOA की ऐसी 6 जगहों के बारे में बता रहे हैं जो भारत में नाईट लाइफ के लिए ख़ूब मशहूर हैं.
Photo- freepik
बागा बीच अपनी नाइट लाइफ के लिए भी काफी फेमस है। यहां लड़के लड़कियों की खूब भीड़ देखी जा सकती है। ये फेमस बीच गोवा की राजधानी पणजी से करीब 17 KM की दूरी पर है.
Photo- freepik
साउथ गोवा का यह फेमस बीच अपनी शानदार नाईट लाइफ के साथ-साथ यहाँ के स्वादिष्ट सी फ़ूड के लिए देशभर में मशहूर है, आप भी यहाँ जाकर अलग-अलग कॉकटेल के साथ डांस का मजा ले सकते हैं.
Photo- freepik
अगर आपको गोवा में देर रात तक पार्टी करनी है तो अंजुना बीच आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है, यहाँ क्रिसमस और न्यू इयर की पार्टी के लिए देश-विदेशों से लोग यहाँ आते हैं.
Photo- freepik
नार्थ गोवा में मापुसा रोड के पास मौजूद वागातोर बीच पणजी से 22 किमी की दूर पर स्थित है। यहां अन्य बीचों के मुकाबले भीड़ काफी कम रहती है। लेकिन यहां की बीच पार्टीज काफी फेमस है। यहां 500 साल पुराना पुर्तगाली किला भी देखा जा सकता है।
Photo- freepik
नार्थ गोवा में कई शानदार बीच हैं, जिनमें से अश्वेम बीच सबसे बेहतरीन है. नाईट लाइफ (north goa nightlife) और पार्टीज के लिए फेमस इस बीच पर शाम होते ही हजारों की भीड़ उमड़ आती है.
Photo- freepik
ये बीच गोवा के सबसे खूबसूरत और शांत बीचेस में आता है। आरामबोल बीच दोस्तों और फैमिली के साथ एक बेहतरीन डिनर का मजा लेने के लिए बेस्ट है।
Photo- freepik
गोवा के दक्षिण छोर पर पालोलेम बीच है जो काफी शांत और खूबसूरत है। यहां आप बेहतरीन बीच पार्टी के साथ-साथ बढ़िया खाना और वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। ये बीच विदेशी पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय भी है।
Thanks For Reading
Next- New Year 2024 पर घूमने क लिए उत्तराखंड की ये ये जगह है बेहद खूबसूरत