मध्य प्रदेश में आपने मांडू नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

Credit- Unsplash

Credit- Unsplash

यदि आप मध्य प्रदेश में घूमने की योजना बना रहे हैं तो यहाँ मांडू में जरुर घूम आयें, क्योंकि मध्य प्रदेश में मांडू नहीं देखा तो आपका टूर अधुरा माना जाता है.

Credit- Unsplash

मध्य प्रदेश का मांडू पर्यटन स्थल यहाँ के बादशाह बाज बहादुर और रानी रूपमती की प्रेम कहानी से जुड़ा है.

Credit- Unsplash

मांडू को मांडवगढ़ के नाम से भी जाना जाता है और इसे खंडहरों का गाँव भी कहा जाता है

Credit- Unsplash

मांडू के लगभग 12 प्रवेश द्वारों में दिल्ली दरवाजा सबसे प्रमुख है, इसे मांडू का प्रवेश द्वार कहा जाता है.

Credit- Unsplash

मांडू के दिल्ली दरवाजे का निर्माण 1405-1407 के मध्य करवाया गया था.

Credit- Unsplash

मांडू में आप रानी रूपमती का महल, जामा मस्जिद, अशरफी महल और हिंडोला महल जैसी बेहतरीन जगहों पर घूम सकते हैं.

Credit- Unsplash

मांडू, विन्ध्याचल की पहाड़ियों पर लगभग 2000 फीट की ऊँचाई पर स्थित एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.

Credit- Unsplash

मांडू में आप कई पुरानी इमारतों, खंडहरों और चट्टानों को देख सकते हैं, इसे पहले शादियाबाद के नाम से भी जाना जाता था.

Credit- Unsplash

शादियाबाद का मतलब होता है "खुशियों का शहर" सुल्तानों के समय मांडू को इसी नाम से पुकारा जाता था.