बिल्कुल दूध जैसा नजर आता है इस वॉटरफॉल का पानी

Credit- Unsplash

Credit- Unsplash

उत्तराखंड स्थित नैनीताल जिले की खूबसूरती किसी से अनदेखी नहीं है, नैनीताल को "झीलों की नगरी" कहा जाता है।  

Credit- Unsplash

यहाँ भीमताल, सातताल और नौकुचियाताल जैसी अनेक खूबसूरत झीलें हैं, इन सभी झीलों में पर्यटक बोटिंग का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से हर मौसम में यहां आते हैं।

Credit- Unsplash

प्रकृति के गोद मे बसी झीलों को नगरी नैनीताल में  कुछ फेमस झरने (Waterfall) भी हैं, जो पर्यटकों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं। 

Credit- Unsplash

ऐसा ही एक खूबसूरत झरना नैनीताल से लगभग 9 km दूर कालाढूंगी राजमार्ग पर स्थित है, इस झरने का नाम वुडलैंड वॉटरफॉल (Woodland Waterfall) है। 

Credit- Unsplash

वुडलैंड वाटरफॉल का उद्गम नैनीताल जिले की खूबसूरत कैमल्स बैक पहाड़ी की तलहटी से होता है। 

Credit- Unsplash

बहुत ऊंचाई से गिरने पर पानी एकदम दूध की तरह सफेद नजर आता है, इसलिए इस झरने को दूधिया झरने के रूप में प्रसिद्धि मिली। इस झरने को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं। 

Credit- Unsplash

वर्ष 2005 से वुडलैंड वाटरफॉल नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर प्रमुख पर्यटन स्थल है, हर वर्ष यहां घूमने आने वालों का जमावड़ा लग जाता है। 

Credit- Unsplash

वन विभाग द्वारा इस वाटरफॉल का संचालन किये जाने के कारण यहां आने के लिए 50 रुपये का टिकट लगता है। 

Credit- Unsplash

वुडलैंड वाटरफॉल जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितम्बर से अक्टूबर का हो सकता है।