ये है भारत का पहला गाँव, पहले था आखिरी

21 October 2023

Image Credit- Unsplash

Image Credit- Social media

क्या आपको भारत के पहले गाँव का नाम पता है?

Image Credit- Social media

भारत जा पहला गाँव उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है और इस गाँव का नाम माणा गाँव है

Image Credit- Social media

पहले माणा भारत का अंतिम गाँव हुआ करता था.

Image Credit- Social media

माणा गाँव को भारत का पहला गाँव  घोषित करने का फैसला पिछले साल अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माणा दौरे के बाद किया गया 

Image Credit- Social media

प्रधानमंत्री ने कहा था कि " माणा गाँव, भारत के अंतिम गाँव के रूप में जाना जाता है। लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गाँव, देश का पहला गाँव है" 

Image Credit- Social media

माणा गाँव, भारत-चीन सीमा से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। समुद्रतल से माणा गाँव की ऊंचाई 3219 है। 

Image Credit- Social media

भारत की आखिरी चाय की दुकान माणा गाँव  में स्थित है, यहाँ हर मकान और दुकानों पर ऐसे लिखा हुआ मिलता है। 

Image Credit- Social media

हालाँकि, माणा गाँव को भारत का पहला गाँव का दर्जा मिलने के बाद भारत की आखिरी चाय की दुकान, भारत की पहली चाय की दुकान में बदल जाएगी। 

Image Credit- Social media

Thanks Fo Reading

Next- भारत की 7 सबसे खूबसूरत झीलें, एक बार जरुर देखें