मसूरी की इन जगहों पर आज भी है भूतों का साया, भूलकर भी न जाना यहाँ
Pic Credit- unsplash
मसूरी, पहाड़ों की रानी नाम से दुनियाभर में मशहूर है, यहाँ पूरे सालभर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.
Pic Credit- unsplash
यदि आप भी प्रकृति प्रेमी और घूमने के शौक़ीन हैं तो आप मसूरी की खूबसूरती से भली-भांति परिचित होंगे.
Pic Credit- unsplash
मसूरी, भारत का पहला हिल स्टेशन भी है और इसे 1823 में अंग्रेजों ने सबसे पहले बसाया था.
Pic Credit- unsplash
पर क्या आपको पता है मसूरी में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जिन्हें भूतों से प्रकोपित माना जाता है? इन जगहों पर कोई भी नहीं जाता है.
Pic Credit- unsplash
मसूरी के लोगों का मानना है कि इन जगहों पर आज भी भूतों का प्रकोप है, उन्हें आये दिन इसका अनुभव होता है.
Pic Credit- unsplash
मसूरी में लंबी देहर माइंस नाम की एक डरावनी जगह है, स्थानीय लोगों का मानना है कि इस जगह पर कई हत्याएं और अविश्वसनीय काम होते रहे हैं, और अजीब तरह की आवाजें सुनाई देती हैं.
Pic Credit- unsplash
परी टिब्बा नाम की एक अन्य जगह को भूतहा माना जाता है, यह पहाड़ी परियों की पहाड़ी के नाम से मशहूर है, यहाँ अजीबोगरीब तरह की घटनाएं होती हैं, लोगों का मानना है कि इस जगह पर दो लोगों की आत्माएं भटक रही हैं.
Pic Credit- unsplash
मसूरी के लोगों ने अब इन जगहों पर जाना छोड़ दिया है, उनका मानना है कि यहाँ भूतों का साया है.
Pic Credit- unsplash
यदि आप भी मसूरी घूमने की योजना बना रहे है तो इन जगहों पर जाने से बचें