आदि कैलाश यात्रा करना सबके बस की बात नहीं, कुछ ही लोग कर पाते हैं पूरी

Credit- unsplash

20 October 2023

Credit- unsplash

आदि कैलाश यात्रा सबसे कठिन  यात्राओं में से एक है, यहाँ पहुंचना संभव तो है लेकिन बहुत मुश्किल भी

Credit- unsplash

आदि कैलाश यात्रा रोमांच और चुनोतियों से भरी होने के साथ-साथ सुन्दर रास्तों पर ट्रेक करने का आनंद भी देती है.

Credit- unsplash

आदि कैलाश 6000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और इसे छोटा कैलाश के नाम से भी जाना जाता है.

Credit- unsplash

आदि कैलाश यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचुला नामक खूबसूरत जगह से होती है.

Credit- unsplash

यात्रा का दूसरा पढ़ाव तवाघाट है, धारचुला से यहाँ तक आप सड़क से आते हैं. तवाघाट से आदि कैलाश के लिए ट्रेक की शुरूआत होती है.

Credit- unsplash

ट्रेक में आगे बढ़ते हुए आपको सुन्दर मनमोहक नज़ारे, बुग्याल और रंग-बिरंगे फूल दिखाई देते हैं, जो ट्रेक की थकान मिटाने के लिए काफी हैं.

Credit- unsplash

कालापानी नदी से होते हुए ट्रेक आगे बढ़ता है, यहाँ से नेपाल का अपि पर्वत आकर्षक नजर आता है.

Credit- unsplash

आदि कैलाश यात्रा का अगला पढ़ाव गुंजी और कुटी गाँव हैं, हाल ही में PM मोदी ने  गुंजी  गाँव का दौरा किया था.

Credit- unsplash

 कुटी के पश्चात इस यात्रा का अंतिम पड़ाव ज्योलिंकांग है जहाँ से आप आदि कैलाश के भव्य दर्शन कर सकते है ।

Credit- unsplash

Next- सर्दियों में घूमिये छोटा कश्मीर की ये 10 खूबसूरत जगहें

Thanks For Reading