01 November 2023
कुमाऊं के ये हिल स्टेशन हैं बेहद खूबसूरत
Pic Credit- unsplash
उत्तराखंड का कुमाऊं क्षेत्र अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए देशभर में विख्यात है.
Pic Credit- unsplash
कुमाऊं में कुछ ऐसे बेहतरीन हिल स्टेशन हैं जो पर्यटकों का मन मोह लेते हैं.
Pic Credit- unsplash
मुनस्यारी कुमाऊं का सबसे सुन्दर हिल स्टेशन है, यहाँ पूरे वर्ष पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.
Pic Credit- unsplash
मुनस्यारी हिल स्टेशन की खूबसूरती देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहाँ पहुँचते हैं.
Pic Credit- unsplash
मुनस्यारी में आप पंचाचुली, ट्यूलिप गार्डन, बिरथी फाल्स, नंदादेवी और थमरी कुंड जैसे प्रसिद्द पर्यटन स्थलों पर घूम सकते हैं.
Pic Credit- unsplash
मुनस्यारी हिल स्टेशन
मुनस्यारी के अलावा पर्यटक बड़ी संख्या में मुक्तेश्वर हिल स्टेशन घूमने आते हैं, यहाँ होने वाली बर्फ़बारी पर्यटकों का मन मोह लेती हैं.
Pic Credit- unsplash
नैनीताल, उत्तराखंड और भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है, यहाँ हजारों की संख्या में पर्यटक बोटिंग करने आते हैं.
Pic Credit- unsplash
नैनीताल में टूरिस्ट भीमताल, सातताल, खुर्पाताल और ऐसी ही अनेक खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं
Pic Credit- unsplash
भीमताल
रानीखेत, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित एक खूबसूरत जगह है, जहाँ आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
Pic Credit- unsplash
कुमाऊं में आप कौसानी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना सकते हैं, कौसानी की सुन्दरता को देखते हुए महात्मा गाँधी ने इसे "भारत का स्विट्ज़रलैंड" कहा था.
Pic Credit- unsplash
कौसानी हिल स्टेशन
Thanks For Reading
ऐसी ही शानदार स्टोरीज देखें
Credit- Unsplash
और पढ़ें