सर्दियों को हसीन बना देंगी ये हॉलिडे डेस्टिनेशंस

यदि आप भी घूमने के शौक़ीन है और अपनी सर्दियों को हसीन और यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको इन जगहों पर जरुर घूमना चाहिए

Pic Credit- unsplash

सर्दियों में घूमने के लिए ब्लू सिटी जोधपुर सबसे शानदार जगहों में से एक है, यहाँ आप उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ किला जैसी खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं.

Pic Credit- unsplash

आप सर्दियों में घूमने जैसलमेर जा सकते हैं, यहाँ क्वाड बाइकिंग, डेजर्ट कैंपिंग, टिब्बा बैशिंग और ऊंट की सवारी जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं. 

Pic Credit- unsplash

रण ऑफ़ कच्छ, सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है, यहाँ आप हॉट एयर बलून राइड, रेगिस्तानी सफारी और यहाँ के लोकल फ़ूड का आनंद ले सकते हैं.

Pic Credit- unsplash

सर्दियों को यादगार बनाने के लिए आप गुलमर्ग, कश्मीर जा सकते हो, गुलमर्ग में आप बर्फीली पहाड़ियों को देखने और बर्फ के साथ खेलने का आनंद ले सकते हो.

Pic Credit- unsplash

सिक्कम की राजधानी गंगटोक भारत के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है, आप यहाँ अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हो

Pic Credit- unsplash

सर्दियों में बर्फ की तलाश कर रहे हो तो आपके लिए स्कीइंग कैपिटल औली  घूमने की सबसे अच्छी जगह हो सकती है. औली से आप नंदा देवी, नीलकंठ, और माणा पर्वत के सुन्दर नज़ारे देख सकते हैं.

Pic Credit- unsplash

हिमाचल में आप शिमला, मनाली और धर्मधाला हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना सकते हो, धर्मशाला में बौद्ध मठों की खूबसूरती देख आप भी आश्चर्यचकित रह जायेंगे.

Pic Credit- unsplash