ओम (ॐ) की आकृति का यह पर्वत किसी ईश्वरीय चमत्कार से कम नहीं

28 october 2023

Credit- Social media

Credit- Social media

ओम पर्वत एक ऐसा पर्वत है, जिसमें प्राकृतिक रूप से "ॐ" की आकृति बनी हुई है.

Credit- Social media

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-नेपाल और तिब्बत बॉर्डर पर स्थित है ओम पर्वत. 

Credit- Social media

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पूरे हिमालय में ऐसे 8 पर्वत हैं, जिन पर प्राकृतिक रूप से "ॐ" की आकृति बनी हुई है.

Credit- Social media

लेकिन अभी तक केवल एक ही ॐ पर्वत मिला है, सात का मिलना अभी बाकि है.

Credit- Social media

इस पर्वत का आगे का भाग भारत में और पीछे का भाग नेपाल में पड़ता है.

Credit- Social media

ओम पर्वत तक पहुंचना अभी तक संभव नहीं हो पाया है. नाबिडांग, ओम पर्वत का बेस है और यहीं से इस पर्वत के दर्शन होते हैं.

Credit- Social media

यहाँ तक पहुँचने के लिए आपको आदि कैलाश वाला रूट लेना होता है, धारचूला से गूंजी और गूंजी से नाबीडांग पहुंचा जाता है.

Credit- Social media

यदि आप प्रकृति प्रेमी हो, ट्रैवलर हो या फिर एडवेंचर के दीवाने हो, सभी के लिए यह जगह एक ड्रीम से कम नहीं है.

Credit- Social media

नाबीडांग से लिपुलेख के लिए एक सड़क बन नहीं रही है, जिसके बाद आप भारत से ही आदि कैलाश के दर्शन कर सकते हैं.

Next- सिक्किम की ये 8 जगहें हैं दुनियाभर में मशहूर

Thanks For Reading

Credit- unsplash