कपाट बंद होने के बाद इस मंदिर में करें केदारनाथ समेत सभी पंचकेदारों के दर्शन

30 october 2023

Pic Credit- Social media

पूर्व परम्परानुसार 15 नवम्बर 2023 को भैयादूज के दिन केदारनाथ भगवान के कपाट बंद हो जायेंगे

Pic Credit- unsplash

कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की डोली को उनकी शीतकाल गद्दी ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ लाया जायेगा.

Pic Credit- Social media

केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद शीतकाल में अगले 6 माह तक ओंकारेश्वर मंदिर में आप बाबा केदार समेत सभी पंचकेदारों के दर्शन कर सकते हो.

Pic Credit- Social media

केदारनाथ के साथ-साथ द्वितीय केदार मद्महेश्वर भगवान की डोली को भी शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर लाया जाता है

Pic Credit- Social media

समुद्रतल से 1300 मीटर की ऊँचाई पर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ क्षेत्र में स्थित है। 

Pic Credit- Social media

इस समूह मंदिर में पंचकेदार लिंग दर्शन मंदिर, हिमवंत केदार वैराग्य पीठ, चंडिका मंदिर, भैरवनाथ मंदिर, पंचकेदार गद्दी स्थल, वाराही देवी आदि देवी-देवताओं के मंदिर स्थित हैं।   

Pic Credit- Social media

ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ उषा-अनिरुद्ध विवाहस्थल के लिए प्रसिद्द है, यहाँ वाणासुर की पुत्री उषा और भगवान श्री कृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध का विवाह संपन्न हुआ था। 

Pic Credit- Social media

इसी वजह से इस क्षेत्र का नाम पहले "उषामठ" रखा गया था, बाद में परिवर्तन होते-होते अब पूरे क्षेत्र को "उखीमठ" के नाम से जाना जाता है। 

Pic Credit- Social media

यह दुनिया में एकमात्र मंदिर है जो धारत्तुर परकोटा शैली में बना हुआ है। इस मंदिर के गर्भ गृह में बाहर से 16 कोने देखने को मिलते हैं और अंदर से 8 कोने हैं। 

Pic Credit- Social media

Pic Credit- unsplash

Next- सिक्किम की ये 8 जगहें हैं दुनियाभर में मशहूर

Thanks For Reading