PM मोदी ने चीन सीमा के इतने करीब जाकर किये आदि कैलाश दर्शन 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से कैलाश दर्शन किये.

पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट नाम से एक जगह है, जहाँ से कैलाश पर्वत स्पष्ट नजर आता है.

कैलाश व्यू पॉइंट से 20 km की दूरी पर चीन की सीमा शुरू हो जाती है.

नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किये. 

उसके बाद प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ के धारचूला से 70 km की दूरी पर स्थित गूंजी गाँव पहुंचे, इस गाँव को शिव धाम नगर के रूप में विकसित करने की योजना है

पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। 

आज ही प्रधानमंत्री मोदी को अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर मंदिर के भी दर्शन करने हैं, जागेश्वर धाम में 224 पत्थर के मंदिर हैं.

PM पिथौरागढ़ में ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि PM मोदी के आने से कुमाऊं मंडल में टूरिज्म जरूर बढ़ेगा। 

पढने के लिए धन्यवाद 

Next- सर्दियों में उत्तराखंड घूमने की 10 सबसे बेहतरीन जगहें